How to Tighten Glasses at Home || घर पर ढीले चश्मा को टाइट कैसे करे


How to Tighten Glasses at Home || घर पर ढीले चश्मा को टाइट कैसे करे 


 क्या आपका चश्मा बार-बार लूज़ हो जाता है?

फ़िक्र मत कीजिये आप बिलकुल सही जगह पर आये है..

मे कही सालो से ऑप्टिकल स्टोर मे चश्मा बनाने का काम कर रहा हूँ और मे आज आपको कुछ ऐसी बाते बताऊंगा जिन्हे अगर आप चश्मा पहनते समय ध्यान रखते है तो आपका चश्मा कभी लूज़ होगा ही नहीं..





लेकिन उस से पहले आपका ये जानना ज्यादा जरूरी है कीबाआखिर आपका चश्मा लूज़ होता ही क्यों है?

अगर आपने चश्मा लूज़ होने के पीछे की वजह को समझ लिया तो बाकि आप अपने आप समझ जायेंगे..



दरहसल अक्सर हमारी ये आदत होती है की जब भी हम चश्मा पहनते है या उतारते है तो हम एक ही हाथ का इस्तेमाल करते है

जभी हमें चश्मा पहनते और उतारते समय दोनों हाथो का इस्तेमाल करना चाहिए..


दोनों हाथो से चश्मा लगाये



जब आप एक हाथ से अपना चश्मा उतारते है तब हमारे चश्मे की एक ही स्टिक पर सारा प्रेशर जाता है..


जैसे आज आपने दिन मे तीन बार सीधे हाथ से चश्मा उतरा या पहना तो उलटे हाथ वाली स्टिक पर प्रेशर जायेगा और वह धीरे धीरे लूज़ होने लगेगी ऐसी तरह जब आप उलटे हाथ से चश्मा उतारते है तो सीधे हाथ वाली स्टिक पर पूरा प्रेशर जाता है और वह भी धीरे धीरे लूज़  हो जाती है..







इसका सीधा सा इलाज यह है की आप अपने दोनों हाथो से ही चश्मा पहने और उतारे.. उस से किसी भी स्टिक पर कोई प्रेशर नहीं आएगा और आपका चश्मा कभी लूज़ ही नहीं होगा..



अगर आपका चश्मा लूज़ हो चूका है तो उसे वापस टाइट करने का तरीका मेने निचे दिए गए वीडियो मे बताया है..

वीडियो पूरा देख कर आप सिख सकते है


चश्मा टाइट करने के लिए ये वीडियो देखे

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇






दोस्तों

अगर आपके मित्र या कोई और भी इस समस्या से परेशान है तो उनको ये पोस्ट शेयर जरूर करे

पोस्ट को लाइक जरूर कर दे

और अपने चश्मे से जुडी और जानकारी के लिए हमें फ़ॉलो कर ले


धन्यवाद 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें