Types of Fiber Lenses in Eyeglasses || चश्मे मे फाइबर लेंस के प्रकार
जब भी आप अपने लिए चश्मा बनवाने जाते हो तो कही ना कही मन मे ये उलझन जरूर होती है की आखिर चश्मे मे लेंस कौनसे ले?
लेकिन इस पोस्ट को पूरा पड़ने के बाद ये बात कभी आपके मन मे नहीं आएगी क्योंकि इस पोस्ट को पूरा पड़ने के बाद आप ये जान जाओगे के कितने टाइप के लेंस होते है और हमारे लिए कौनसे बेस्ट है
आम तौर पर फाइबर लेंस 3 प्रकार के होते है जो आप अपने चश्मा मे लगवाते है
1. CR39 लेंस
2. Polycarbonate लेंस
3. Photocromatic (PG) लेंस
1. Cr39 lens
ये वे लेंस है जो आप तौर पर आप अपने चश्मा मे लगवाते हो जो की फुल फ्रेम या हाफ फ्रेम के लिए होते है
ये लेंस चश्मा गिरने पर टूटते नहीं और और वजन मे भी बहुत हलके होते है इनमें आपको अलग अलग ब्रांड की अलग अलग कोटिंग मिल जाती है
कोटिंग क्या होती है? ये हम अलगी पोस्ट मे समझेंगे अभी हम यहाँ केवल लेंस के प्रकार को समझेंगे
2. Polycarbonate (पॉलीकार्बोनेट) लेंस
ये लेंस रिमलेस या फ्रेमलेस चश्मा के लिए होते है क्योंकि ये polycarbonate material से बने होते है जिस वजह से ये लेंस टूटते नहीं है।
अब आप सोच रहे होंगे की आखिर टूटते तो cr39 लेंस भी नहीं है तो हम बता दे की cr39 लेंस फुल फीम और हाफफ्रेम मे तो नहीं टुटता क्योंकि वहा उस लेना को फ्रेम बचा लेता है लेकिन जब cr39 लेंस को फ्रेमलेस फ्रेम मे लगाया जाता है तब जाटका लगने या चश्मे के दबने पर वाह टूट जाता है इसलिए फ्रेमलेस मे हमेशा polycarbonate लेंस ही लगाये जाते है।
वजन मे ये भी cr39 के बराबर बहुत ही लाइटवेट होते है
Fremless Glasses
3. Photocromatic लेंस
फोटोक्रोमेटिक लेंस ऐसे लेंस होते है जो धूप मे चश्मे को ले जाने पर धूप के हिसाब से अपना कलर बदल लेते है और धूप मे sunglasses बनकर आँखों को धूप से बचाते है और वापस छाँव मे आने पर वह वापस नार्मल चश्मा की तरह फिर से ट्रांसपेरेंट हो जाते है।
अगर हम बात करे फोटोक्रोमेटिक लेंस की तो यह cr39 और polycarbonate दोनों मे भी जाते है।
अगर आप फुल फ्रेम या हाफ फ्रेम मे चश्मा बनवा रहे है तो cr29 मे ले और अगर आप फ्रेमलेस मे बनवा रहे है तो polycarbonate मे ले..
अगर आपका धूप मे ज्यादा काम होता है तब आपको फोटोक्रोमेटिक लेंस लेना चाहिए।
अगर आपका धूप मे काम नहीं होता तो आप नार्मल cr39 और poly मे ले सकते है।
यव तीनो तो केवल सिंपल लेंस थे अब आप सोच रहे होंगे की आपने antireflection aur blue cut blue filtter के बारे मे तो बताया ही नहीं..
तो दूसरो ब्लू कट ब्लू फिलटर एंटीरिफ्लेशन ये सब कॉटिंग है जो आपके लेंस पर सील्ड की तरह काम करके आपकी आँखों को प्रोटेक्ट करने का काम करती है
कोटिंग्स के बारे मे हम अलगी पोस्ट मे जानेंगे
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो हमें फ़ॉलो कर के इस पोस्ट को शेयर जरूर करे उन लोगो मे जो चश्मा पहनते हो ताकि उनको भी ये जानकारी मिल सकते
धन्यवाद 🙏
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें